Covid Warriors के सामने झुकी BMC, शुरू किया Covid भत्ता | Maharashtra | Coronavirus | Mumbai Doctors

2023-01-07 3

Covid Warriors: कोरोना की सभी लहरों के वक़्त सरकारी डॉक्टरों ने जो योगदान दिया है उसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. लेकिन समय समय पर इन डॉक्टरों को अपने हक़ के लिए सरकार के सामने प्रदर्शन करना पड़ता है. ऐसी ही एक लड़ाई को मुंबई के सरकारी डॉक्टरों ने जीत ली है. मुंबई के कई सरकारी अस्पतालों में कोविद भत्ता देने का प्रावधान है. लेकिन पिछले एक साल से मुंबई के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक नायर अस्पताल के डॉक्टरों का कोविड भत्ता देने पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी. जिसके बाद डॉक्टरों को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा. और डॉक्टरों के लगातार प्रदर्शन के बाद अब सरकार को उनकी मांग को मानना ही पड़ा है और कोविड भत्ता वापस से शुरू करने का आश्वाशन दिया गया है...

#CovidWarriors #BMC #Covid19 #Maharashtra #Coronavirus #Mumbai #Doctors #Nurses #HealthCare #Hospital #HWNews